जापान के नए प्रधानमंत्री योशीहीदे सुगा
IND News Tak

ALOK KUMAR

The current time is:

जापान के नए प्रधानमंत्री योशीहीदे सुगा


Letest News Read




हिंदी दिवस 14 सितम्बर

हाल ही में भारत मे हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया गया है । इसको भारत के आधिकारिक भाषा के प्रचार प्रसार के उद्देश्य के लिए मानते है। हिंदी भाषा को भारत के आधिकारिक भाषा के रूप में 14 सितंबर 1949 को अनुच्छेद 343 के तहत अपनाया गया। भारत मे पहला हिंदी दिवस 1953 को मनाया गया। हिंदी दुनिया मे चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है।





Recently, Hindi Day has been celebrated on 14 September in India.  It is considered for the purpose of propagating the official language of India.  Hindi language was adopted as the official language of India on 14 September 1949 under Article 343.  The first Hindi day in India was celebrated on 1953.  Hindi is the fourth most spoken language in the world.



जापान के नए प्रधानमंत्री योशीहीदे सुगा


हाल ही में योशीहीदे सुगा को जापान के नए प्रधनमंत्री के रूप में चुन लिया गया है। इससे पहले जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो अबे जो स्वस्थ गड़बड़ी के कारण इस्तीफा दे दिए । शिन्जो अबे जापान का सबसे ज्यादा दिन तक प्रधनमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड है।



Recently Yoshihide Suga has been elected as the new Prime Minister of Japan.  Earlier, Japanese Prime Minister Shinzo Abe who resigned due to a healthy mess.  Shinzo Abe holds the record for being the longest serving Prime Minister of Japan.



फेसबुक का वैश्विक व्यापार समूह का निदेशक अरुण श्रीनिवासन

हाल ही में फेसबुक का वैश्विक व्यापार समूह का निदेशक के रूप में अरुण श्रीनिवासन को नियुक्त किया गया है। फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्कजुकरबर्ग है और इसकी स्थापना 2004 में हुई । फेसबुक के मुख्याल कैलिफोर्निया में है।



Recently Arun Srinivasan has been appointed as the director of Facebook's global business group.  Facebook founder and CEO is Markjukerberg and was founded in 2004.  Facebook is headquartered in California.



इमामी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर जूही चावला

हाल ही में इमामी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड का ब्रांड एंबेसडर जूही चावला को बनाया गया है । इस कंपनी का हाई रेंज के जो प्रोडक्ट है उसके लिए ही जूही चावला को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है।


Recently, Juhi Chawla, the brand ambassador of Emami Company Private Limited, has been created.  For this company's high range product, Juhi Chawla has been appointed its new brand ambassador.



U.s ओपन टेनिस टूर्नामेंट वीमेन सिंगल का खिताब नाओमी ओसका

हाल ही में U.s ओपन टेनिस टूर्नामेंट वीमेन सिंगल का खिताब नाओमी ओसका जीत गयी है। और इन्होंने ने ये खिताब बेलारूस के विक्टोरिया आजरेंको को हराकर अपने नाम की है। ये जापान की रहने वाली एक प्रसिद्ध टेनिस प्लेयर है।


Naomi Osaka has recently won the title of U. S. Open Tennis Tournament Women's Singles.  And they have won this title by beating Victoria Azarenko of Belarus.  He is a famous tennis player from Japan.



DRDO का रिसर्च लैब मध्यप्रदेश के मुरैना में खोलने की घोषणा 

हाल ही में DRDO (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ) का रिसर्च लैब  मध्यप्रदेश के मुरैना में खोलने की घोषणा हुई है।  इसकी स्थापना 1958 में की गई और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। DRDO का अध्यक्ष जी शतीस रेड्डी है।




Recently, DRDO (Defense Research and Development Organization) Research Lab has been announced to open in Morena, Madhya Pradesh.  It was founded in 1958 and is headquartered in New Delhi.  DRDO is headed by G Sathis Reddy.



F1 टस्कन ग्रैंड पिक्स 2020 के विजेता बने लुइस हैमिल्टन

हाल ही में F1 टस्कन ग्रैंड पिक्स 2020 का खिताब लुईस हैमिल्टन जीते है। इस रेस में वोल्टेरी वोटास सेकंड स्थान प्राप्त किये । ये दोनों  मर्सिडिज ड्राइवर है। इस रेस में तीसरा स्थान अलेक्स अलबों का है, जो रेडबुल का ड्राइवर है । इस रेस का आयोजन इटली के मुंगेलो सर्किट में किया है।




Lewis Hamilton has recently won the F1 Tuscan Grand Pix 2020 title.  Volteri Votes secured second place in this race.  Both of these are Mercedes drivers.  Third place in this race is Alex Albans, the driver of Redbull.  This race is organized in Mungelo Circuit, Italy



अलेक्सा का वॉयस के लिए अमिताभ बच्चन को चुना गया
हाल ही में अलेक्सा का वॉयस के लिए अमिताभ बच्चन को चुना गया। अलेक्सा अमेजॉन के एक डिजिटल सहायक है जिससे आप हेलो अलेक्सा बोलकर मदद ले सकते हो , तो अब हेल्लो अलेक्सा बोलने पे अमिताभ बच्चन के आवाज आएगी।





Recently Amitabh Bachchan was selected for Voice of Alexa.  Alexa is a digital assistant from Amazon so that you can get help by speaking Hello Alexa, now the voice of Amitabh Bachchan will be heard on Hello Alexa.



                                   HOME





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ