IPL लीग खेलने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी
IND News Tak

ALOK KUMAR

The current time is:

IPL लीग खेलने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी

 


IPL लीग खेलने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी

हाल ही में जो आईपीएल लीग शुरू हुआ है उसमें पहली बार आईपीएल लीग खेलने वाले अमेरिकी खिलाड़ी अली खान बन गए है। यह इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम से खेलेंगे। इस बार का आईपीएल कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया था लेकिन इस लीग को फिर से UAE में शुरू किया गया है।

आईपीएल के पहला मैच
आईपीएल 2020 के पहले ही मैच में मुंबई को हर का सामना करना पड़ा। इस मैच में मुम्बई ने 20 ओवरों में 162 रन बनाए जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स ने 19.2 गेंदों में 166 रन मारकर इस आईपीएल 2020 के पहला मैच जीत गया है।








In the recently launched IPL league, Ali Khan has become the first American player to play IPL league.  It will play Kolkata Knight Riders team this time.  This time the IPL was postponed due to Kovid-19 but the league has been resumed in UAE.


 First match of IPL

 In the first match of IPL 2020, Mumbai faced Har.  In this match, Mumbai scored 162 runs in 20 overs while Chennai Super Kings won the first match of IPL 2020 by hitting 166 runs in 19.2 balls.



बाइक एम्बुलेंस सेवा शुरू


हाल ही में बाइक एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत राजस्थान सरकार के द्वारा किया गया है। जिससे कि वहां के छोटे छोटे गलियों में जहां एम्बुलेंस और कार नही जा सकती वहां इन बाइक एम्बुलेंस को कम में लिया जाएगा। वहां से यह मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती करवाएगा।







Recently the Bike Ambulance Service has been started by the Government of Rajasthan.  So that in the small streets where ambulances and cars cannot go, these bike ambulances will be taken in less.  From there, it will get the patient admitted to the hospital.



स्वच्छता कैफे का उद्घाटन मध्यप्रदेश में


हाल ही में स्वच्छता कैफे का उद्घाटन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा किया गया है। इस कैफे के अनुसार जो भी व्यक्ति यहाँ कचरा जमा करेगा उसको वो कैफे भोजन देगी। इससे सफाई भी हो जाएगी और लोगो को भोजन भी मिल जाएगा।


स्वच्छता कैफे का फायदा

जब ये कैफे कचरे के बदले भोजन देगी तो बहुत से ऐसे लोगो को राहत मिलेगा और भोजन के लिए साफ सफाई का ख्याल रखेंगे। इससे सफाई के प्रति वहाँ के लोगों में जागरूकता फैलेगी।


 




Recently the Swachhta Cafe has been inaugurated by Madhya Pradesh Chief Minister Jairam Thakur.  According to this cafe, whoever collects garbage here will give that cafe food to them.  This will also make cleanliness and people will also get food.


Benefit of sanitation cafe


 When these cafes give food in lieu of garbage, many such people will get relief and take care of cleanliness for food.  This will spread awareness among the people there about cleanliness.




फीफा रैंकिंग में बेल्जियम टॉप पे


हाल ही में फीफा रैंकिंग में बेल्जियम टॉप पर आया है। इस रैंकिंग में फ्रांस और ब्राजिल दूसरे और तीसरे नंबर पे है। इस रैंकिंग में भारत का स्थान 109वां है जबकि पहले इसका स्थान 108वां था।

फीफा के बारे में
पूरा नाम:- फेडरेशन इंटरनेशनल द फ़ुटबॉल एसोसीएशन
स्थापना:- 1904
मुख्यालय:- ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड)
अध्यक्ष:- ज्ञानी इन्फिनिटो





Belgium has topped the FIFA rankings recently.  France and Brazil are second and third in this ranking.  India is ranked 109th in this ranking while earlier it was ranked 108th.

 About Fifa

 Full Name: - Federation International The Football Association
 Establishment: - 1904
 Headquarters: - Zurich (Switzerland)
 Chairman: - Giani Infinito


मुख्यमंत्री उत्कर्ष योजना की शुरुआत

हाल ही में मुख्यमंत्री उत्कर्ष योजना की शुरुआत गुजरात सरकार द्वारा किया गया है। इस योजना में गुजरात सरकार वहां के महिला समूह को एक लाख तक का लोन देगी वो भी ब्याज मुक्त ।

उद्देश्य
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु इस योजना को शुरू किया गया है। जिससे कोई भी महिला लोन लेकर कोई रोजगार शुरू कर सकती है।

गुजरात के बारे में
राजधानी:- ग़ांधी नगर
मुख्यमंत्री:- विजय रूपानी
राज्यपाल:- आचार्य देवव्रत
मुख्य न्यायधीश:- जस्टिस विक्रम नाथ
उपलब्धि:- दुनिया का सबसे ऊंची मूर्ति स्टेच्यू ऑफ यूनिटी





Recently the Chief Minister Utkarsh Yojana has been launched by the Government of Gujarat.  In this scheme, the Gujarat government will give loans up to one lakh to the women's group there, that is also interest free.


 an objective

 This scheme has been started to promote women empowerment.  With which any woman can start any employment by taking loan.


 About Gujarat

 Capital: - Gandhinagar

 Chief Minister: - Vijay Rupani

 Governor: - Acharya Devvrat

 Chief Justice: - Justice Vikram Nath

 Achievement: - World's tallest statue Statue of Unity


डेटन साहित्यिक पुरस्कार 2020


हाल ही में डेटन साहित्यिक पुरस्कार 2020 से मार्गरेट एटवुड को सम्मानित किया गया है। इस आवार्ड को शांति,सामाजिक, वैश्विक समझ को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है । यह कनाडा की एक प्रसिद्ध लेखिका है जिनको 2019 मे मानबुकर आवार्ड उनके प्रसिद्ध बूक "द टेस्टामेंट"  के लिए मिला था।




Margaret Atwood has recently been honored with the Dayton Literary Award 2020.  This award is given to promote peace, social, global understanding.  This is a famous Canadian writer who received the Manbooker Award in 2019 for his famous book "The Testament".


प्रधानमंत्री मोदी ने किया कोशी रेल महासेतु का उद्घाटन


हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार राज्य में कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन किया है। इस पुल की लंबाई 1.9 km है जो एक मेगाब्रिज है। इस पुल के निर्माण से निर्मली और सराय के बीच की दूरी जो कि 298 km था  अब कम होकर मात्र 22km हो गयी है। इससे वहाँ के लोगो मे  खुशी की लहर दौड़ गयी अब इससे उनके समय और मेहनत दोनों कम लगेंगे।






Recently, the Prime Minister of India, Narendra Modi has inaugurated the Kosi Rail Mahasetu in the state of Bihar.  The length of this bridge is 1.9 km which is a megabridge.  With the construction of this bridge, the distance between Nirmali and Sarai, which was 298 km, has now reduced to just 22km.  Due to this there was a wave of happiness in the people, now it will reduce both their time and effort.


टिक टोक और वी चैट banned!

हाल ही में अमेरिका ने अपने देश मे टिकटोक और वीचैट पर प्रतिबंध लगा दिया है । जिससे अब वहां के जो पुराने टिकटोक यूजर है वही चला पाएंगे वो भी 12 नवम्बर तक। और नए यूजर नही चला पाएंगे। यह 12 नवम्बर के बाद अमेरिका में पूरी तरह से बैन हो जाएगी।



Recently the US has banned Tiktok and WeChat in their country.  So that now the old Ticketok users there will be able to run the same till 12 November.  And new users will not be able to run.  It will be completely banned in the US after November 12.


अमेजॉन इंडिया ने अपना दूसरा ऑल वीमेन डिलीवरी स्टेशन बनाया

हाल ही में अमेज़ॉन इंडिया ने अपना दूसरा ऑल वीमेन डिलीवरी स्टेशन गुजरात मे बनाया है। इससे पहले इसका पहला स्टेशन तमिलनाडु में बनाया गया था।

अमेजॉन के संस्थापक:-जैफ बेजोस
यह दुनिया के सबसे धनी आदमी है।





Recently, Amazon India has built its second all-women delivery station in Gujarat.  Earlier its first station was built in Tamil Nadu.


 Founder of Amazon: - Jeff Bezos

 He is the wealthiest man in the world.





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ