इंटरनेशनल लिटरेसी डे
IND News Tak

ALOK KUMAR

The current time is:

इंटरनेशनल लिटरेसी डे


इंटरनेशनल लिटरेसी डे 

हाल ही में 8 सितम्बर को इंटरनेशनल लिटरेसी डे मनाया गया है। इसको पूरे वर्ल्ड में हर साल 8 सितंबर को साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसको साक्षरता के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए मानते है ताकि वर्ल्ड का कोई भी व्यक्ति निरक्षर न हो । अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाने का पहली बार विचार ईरान के राजधानी तेहरान में हुए एक शिक्षा मंत्रियों की सम्मेलन में आया। उसके बाद 1966 में यूनेस्को ने घोषणा कर दी कि हर साल 8 सितंबर को विश्व अंतराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाएगा।





Recently International Literacy Day has been celebrated on 8 September.  It is celebrated as Literacy Day on 8 September every year all over the world.  It is considered to make people aware of literacy so that no person in the world is illiterate.  The first idea of ​​celebrating International Literacy Day came at an education ministers' conference in Tehran, the capital of Iran.  Then in 1966, UNESCO announced that September 8 would be celebrated every year as World International Day.



विश्व सौर प्रोघौगिकी शिखर सम्मेलन आयोजन

हाल ही में 8 सितम्बर को विश्व सौर प्रोघौगिकी शिखर सम्मेलन आयोजन किया गया है। जिसमे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने one सन ,वन वर्ल्ड , वन ग्रीड का उल्लेख किया है। यह एक ट्रांस नेशनल बिजली ग्रिड प्रोजेक्ट है जो सौर ऊर्जा का आपूर्ति करेगा




Recently, the World Solar Technology Summit has been organized on 8 September.  In which Prime Minister of India Narendra Modi has mentioned one sun, one world, one grid.  It is a trans national electricity grid project that will supply solar energy


सबसे कम साक्षरता वाला राज्य बना आंध्रप्रदेश

हाल ही में NSO(नेशनल स्टेटिस्टिकल ऑफिस) द्वारा जारी एक रिपोर्ट में सबसे कम 66.4% साक्षरता वाला राज्य आंध्रप्रदेश  बन गया है,जो हाल ही में जारी हुए स्टेट बिजनेस रिफॉर्म्स एक्शन प्लान 2019 में पहला स्थान प्राप्त किया था। इस सूची में 96.2% साक्षरता के साथ केरल टॉप पर है और यह फिर से भारत का सबसे ज्यादा साक्षरता वाला राज्य बन गया है। इस सूची में दूसरा स्थान दिल्ली का था।






In a recent report released by NSO (National Statistical Office), the state with the lowest literacy rate of 66.4% has become Andhra Pradesh, which stood first in the recently released State Business Reforms Action Plan 2019.  Kerala tops the list with 96.2% literacy and has again become the highest literacy state in India.  Delhi was second in this list.




फ़िल्म निर्देशक जिरी मेंजेल का निधन

हाल ही में फ़िल्म निर्देशक जिरी मेंजेल का निधन हो गया है । इनको अंतराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाना था। इनकी पहली फीचर फिल्म क्लोजली वॉचड ट्रेंड्स थी जिससे इनको अंतरास्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि मिली और  सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फ़िल्म श्रेणी में अकादमी पुरस्कार भी मिला था।





Recently the film director Jiri Menzel has passed away.  He was to be awarded the Lifetime Achievement Award at the International Film Festival.  His first feature film was Closely Watched Trends which earned him international fame and also won an Academy Award in the Best Foreign Language Film category.



गुजरात मे कोविड-19 विजयरथ का शुभारम्भ हुआ
हाल ही में गुजरात मे कोविड-19 विजयरथ का शुभारम्भ हुआ।ये रथ अलग अलग राज्यो में जाकर कोविड-19 के लिए लोगो को जागरूक करेंगे और आर्युवेदिक और होमियोपैथी दवाई भी वितरित की जायेगी । गुजरात के मुख्यमंत्री ने विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कोरोना से लड़ने और उसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लोगो को विश्वास दिलाया।






Recently, Kovid-19 Vijayarath was launched in Gujarat. These chariots will go to different states to make people aware of Kovid-19 and Aruvedic and Homeopathy medicines will also be distributed.  The Chief Minister of Gujarat assured the people to fight and spread awareness about Corona through video conference.



व्हाट्सअप ने CPF के साथ साझेदारी की


हाल ही में व्हाट्सएप ने साइबर सुरक्षा जागरूक अभियान चलाने के लिए CPF (साइबर पेस फाउंडेशन) के साथ साझेदारी की है। CPF का स्थापना 2003 में और मुख्यालय नई दिल्ली में है।






Recently WhatsApp has partnered with CPF (Cyber ​​Pace Foundation) to run cyber security aware campaigns.  CPF is established in 2003 and headquartered in New Delhi.


The state off young child in india report जारी किया गया


हाल ही में द स्टेट ऑफ यंग चाइल्ड इन इंडिया रिपोर्ट भारत के उपराष्ट्रपति एम वैकैया नायडू द्वारा की गई है। यह रिपोर्ट भारत के स्वास्थ्य और पोषण के आधार पर तैयार किया गया है कि हमारे देश भारत मे स्वास्थ्य और पोषण की या स्थिति है।







A recent The State of Young Child in India report has been done by M. Vaikaiya Naidu, Vice President of India.  This report has been prepared on the basis of health and nutrition of India that our country is in a state of health and nutrition in India.


G-20 शिक्षा मंत्रीयो की बैठक की अध्यक्षता सऊदी अरब ने की


हाल ही में हुए G-20 शिक्षा मंत्रीयो की बैठक की अध्यक्षता सऊदी अरब द्वारा की गई है । 2020 में अभी तक G-20 की जितनी भी बैठके हुई है वो सऊदी अरब में ही हुई है। इस बैठक का आयोजन कोरोना वायरस के चलते वर्चुअल रूप से किया गया। इस सम्मेलन में भारत,जापान,इंडोनेशिया,इटली,मैक्सिको,सऊदी अरब,कोरिया गणराज्य,रूस,साउथ अफ्रीका,अमेरिका, टर्की,ब्रिटेन,यूरोपीयन संघ,अर्जेंटीना, ब्राजिल, ऑस्ट्रेलिया,कनाडा,चीन,फ्रांस,जर्मनी देश शामिल हुए।





The meeting of the recently held G-20 Education Ministers is chaired by Saudi Arabia.  In 2020, so much of the G-20 has been sitting in Saudi Arabia.  This meeting was organized virtually due to Corona virus.  Countries from India, Japan, Indonesia, Italy, Mexico, Saudi Arabia, Republic of Korea, Russia, South Africa, America, Turkey, Britain, European Union, Argentina, Brazil, Australia, Canada, China, France, Germany attended this conference.



लखनऊ में सेनिटाइजेशन ऑन वन कॉल सर्विस का शुभारंभ


हाल ही में उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में सेनिटाइजेशन ऑन वन कॉल सर्विस का शुभारंभ किया गया है। इसमें जो भी व्यक्ति कोविड-19 से पोजिटिव है वो अपने एरिया को एक हेल्पलाइन के मदद से सेनिटाइज करवा सकता है जिससे कि कोरोना वायरस का फैलने की खतरा कम हो।





Recently, Sanitation on One Call Service has been launched in Lucknow, capital of Uttar Pradesh.  In this, anyone who is positive with Kovid-19 can get their area sanitized with the help of a helpline to reduce the risk of spreading corona virus.



DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइलो के लिए स्क्रेमजेट तकनीक का सफल परीक्षण किया


हाल ही में DRDO (Defence Research and devlopment organization) द्वारा हाइपरसोनिक मिसाइलो के लिए स्क्रेमजेट तकनीक का सफल परीक्षण किया गया है । ये एक मानव रहित स्क्रेम जेट वाहन है जिसकी रफ्तार ध्वनि के 6 गुना है। इसका परीक्षण उड़ीसा के व्हीलर द्वीप पर किया गया है, और इस द्वीप का नाम बदलकर apj अब्दुल कलाम द्वीप रखा गया है।
Drdo की स्थापना 1958 में हुई जिसकी हेडक्वार्टर  नई दिल्ली में है। और इसका चैयरमैन जी सतीश रेडी है।






Recently the Scramjet technology for hypersonic missiles has been successfully tested by DRDO (Defense Research and devlopment organization).  It is an unmanned scram jet vehicle with a speed of 6 times the sound.  It has been tested on Wheeler Island in Odisha, and the island has been renamed apj Abdul Kalam Island.

 Drdo was established in 1958 with its headquarters in New Delhi.  And its chairman is G Satish Ready.



जयपुर में पत्रिका द्वार का उद्घाटन हुआ


हाल ही में राजस्थान के कैपिटल जयपुर में पत्रिका द्वार का उद्घाटन किया गया है। इसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है।






Recently, the magazine door has been inaugurated in Jaipur, the capital of Rajasthan.  It is inaugurated by Prime Minister of India, Narendra Modi.



वार्षिक इंडो-पैसिफिक बिजनेस फोरम का आयोजन


हाल ही में 3 रा वार्षिक इंडो-पैसिफिक बिजनेस फोरम का आयोजन वियतनाम के राजधानी हनोई में किया जाएगा। इस फोरम को यू एस आसियान बिजनेस काउंसिलिंग यू एस चेम्बर ऑफ कॉमर्स और वियतनाम सरकार द्वारा प्रायोजित की जाएगी।







Recently the 3rd annual Indo-Pacific Business Forum will be held in Hanoi, capital of Vietnam.  The forum will be sponsored by the US ASEAN Business Counseling US Chamber of Commerce and the Government of Vietnam.





            FOLLOW ON FACEBOOK PAGE



                                  HOME





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ