प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लांच किया मत्स्य संपदा योजना
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वरा मत्स्य संपदा योजना लांच किया गया। इस योजना को किसानों की आय को दुगुनी करने और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। इस योजना का शुभारंभ बिहार राज्य से शुरू किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने भोजपुरी भाषा मे इस योजना का शुभारंभ करते हुए लोगो का सम्बोधन किया और बोले कि मत्स्य पालन योजना में 20 हजार करोड़ से भी अधिक रुपये खर्च किये जायेंगे।
Recently Matsya Sampada Yojana was launched by Prime Minister Narendra Modi. This scheme has been aimed at doubling the income of farmers and promoting fisheries. The scheme was launched from the state of Bihar. Inaugurating the scheme in Bhojpuri language, Prime Minister Modi addressed the people and said that more than 20 thousand crore rupees will be spent in the fisheries scheme.
निर्मला सीतारमण द्वारा डोरस्टेप बैंकिंग सेवा की शुरूआत किया गया
हाल ही में निर्मला सीतारमण द्वारा डोरस्टेप बैंकिंग सेवा की शुरूआत किया गया।इसमें वेब पोर्टल या मोबाइल एप्प के सार्वभौमिक टच पॉइंट के माध्यम से ग्राहकों को उनकर दरवाजे तक बैंकिंग की सेवाएं दी जाएगी। इस सेवा का लाभ बिकलांग या वरिष्ठ नागरिकों को दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य है कि बैंक में बिकलांग या वरिष्ठ नागरिक जाने से बचे ताकि उनको तकलीफ कम हो और किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।
The doorstep banking service was recently launched by Nirmala Sitharaman. It will provide door-to-door banking services to customers through the universal touch point of a web portal or mobile app. The benefit of this service will be given to Bikalang or senior citizens. The objective of this scheme is to avoid going to the bank or senior citizens so that they suffer less and do not have to face any kind of trouble.
आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक में भारत 105 वे नम्बर पे
हाल ही में जारी ग्लोबल इकोनॉमिक फ्रीडम इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक में भारत 105 वे नंबर पर आया है। इसके पिछले साल भारत 79वे नम्बर पर आया था । इस सूची में पहले नंबर पर हॉंगकॉंग है जबकि दूसरे नंबर पर सिंगापुर है। इस सूची में न्यूजीलैंड, स्विट्जरलैंड, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मॉरिसस, जॉर्जिया, कनाडा , आयरलैंड ये सारे देश टॉप 10 में शामिल है। यह रिपोर्ट कनाडा में प्रकाशित हुई है।
According to the recently released Global Economic Freedom Index report, India has ranked number 105 in the Economic Freedom Index. Last year, India came at number 79. In this list, Hong Kong is at number one while Singapore is at number two. New Zealand, Switzerland, USA, Australia, Morris, Georgia, Canada, Ireland are all these countries in the top 10 in this list. This report has been published in Canada.
Who के स्वतंत्रता पैनल में शामिल हुई प्रीति सूदन
हाल ही में Who के स्वतंत्रता पैनल में प्रीति सूदन का नाम शामिल हुआ है जो भारत के पूर्व स्वास्थ्य सचिव थी। who (वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन) की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुई और इसका मुख्यालय जेनेवा में है। who ने प्रीति सूदन का नाम शामिल किया है लेकिन भारत ने कोई प्रतिक्रिया नही दी है क्योंकि भारत ने इनकी जगह पूर्व विदेश सचिव विजय गोखले को सिफारिश की थी। प्रीति सूदन की नियुक्ति का फैसला हेलेन क्लार्क जो कि न्यूजीलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री है और लाइबेरिया के पूर्व प्रेसिडेंट एलेन जॉनसन सरलाफ़ ने की है।
Recently, the Freedom panel of Who has included the name of Preeti Sudan who was the former Health Secretary of India. who (World Health Organization) was founded on 7 April 1948 and is headquartered in Geneva. who has included the name of Preeti Sudan but India has not responded as India had recommended her in place of former Foreign Secretary Vijay Gokhale. The appointment of Preeti Sudan has been decided by Helen Clarke, former Prime Minister of New Zealand and Ellen Johnson Sarlaf, former President of Liberia.
ASCI के नए अध्यक्ष सुभाष कामथ
हाल ही में ASCI (एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड कॉउंसलिंग ऑफ इंडिया) के नए अध्यक्ष सुभाष कामथ को नियुक्त किया गया है। इनका चुनाव वार्षिक आम सभा के बाद बोर्ड बैठक में वोटिंग के आधार पर किया गया।
Recently, the new president of ASCI (Advertising Standard Counseling of India) Subhash Kamath has been appointed. They were elected on the basis of voting in the board meeting after the annual general assembly.
सिटी ग्रुप की पहली महिला सीईओ बनी जेन फ्रेजर
हाल ही में सिटी ग्रुप की पहली महिला सीईओ जेन फ्रेजर को बनाया गया है।यह अपना पद फरवरी 2021 से संभालेंगी । इससे पहले इस ग्रुप के सीईओ माइकल कॉर्बेट है जो अब रिटायर होंगे और इनके जगह ही जेन फ्रेजर की नियुक्ति हुई है।
Recently Jane Fraser, the first female CEO of Citigroup, has been appointed to take charge from February 2021. Prior to this, the CEO of the group is Michael Corbett, who will now retire and has been replaced by Jane Fraser.
0 टिप्पणियाँ