शौर्य मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण
IND News Tak

ALOK KUMAR

The current time is:

शौर्य मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण

 


शौर्य मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण उड़ीसा में हुआ


शौर्य मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण उड़ीसा के बालासोर से किया गया है। यह मिसाईल सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है। 

हाल ही में शौर्य मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण उड़ीसा के बालासोर से किया गया है। यह मिसाईल सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है। इसका परीक्षण DRDO ने किया है यह मिसाइल 800 किलोमीटर के टारगेट को भेद सकती है। सबसे पहले वर्ष 2008 में शौर्य मिसाइल का परीक्षण उड़ीसा के चांदीपुर से किया गया था। और दूसरा परीक्षण 2011 में हुआ था।

उड़ीसा के बारे में:-
राजधानी:- भुनेश्वर
मुख्यमंत्री:- नवीन पटनायक
राज्यपाल:- गणेशीलाल
पूर्व नाम:- कलिंग


Shaurya misaile

Recently the Shaurya missile has been successfully tested from Balasore, Odisha.  This missile is a surface-to-surface missile.  It has been tested by DRDO. This missile can hit 800 km target.  The Shaurya missile was first test fired from Chandipur in Odisha in the year 2008.  And the second trial took place in 2011.


 About Odisha: -

 Capital: - Bhuneshwar

 Chief Minister: - Naveen Patnaik

 Governor: - Ganeshilal

 Former Name: - Kalinga



पथ श्री अभियान पश्चिम बंगाल में शुरू हुआ


पथ श्री अभियान की शुरूआत पश्चिम बंगाल द्वारा किया गया है। इस अभियान में 12000 किलोमीटर सड़को की मरम्मत की जाएगी। 

हाल ही में पथ श्री अभियान की शुरूआत पश्चिम बंगाल द्वारा किया गया है। इस अभियान में 12000 किलोमीटर सड़को की मरम्मत की जाएगी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मुझे बहुत खुशी है पथ श्री अभियान की घोषणा करते हुए। इससे सड़कों की मरम्मत समय रहते ही किया जाएगा।

पश्चिम बंगाल के बारे में:-
राजधानी:- कोलकाता
मुख्यमंत्री:- ममता बनर्जी
राज्यपाल:- जगदीप धनगढ़

Mamta banrji


Recently, the Path Shri campaign has been started by West Bengal.  In this campaign, 12000 km of roads will be repaired.  The Chief Minister tweeted that I am very happy to announce the Path Shri campaign.  With this, roads will be repaired in time.

 About West Bengal: -
 Capital: - Kolkata
 Chief Minister: - Mamta Banerjee
 Governor: - Jagdeep Dhangarh


वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम का प्रमुख कोच की नियुक्ति


कर्टनी वाल्श को वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के नए प्रमुख कोच के रूप में नियुक्त किया गया है।

हाल ही में कर्टनी वाल्श को वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के नए प्रमुख कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। कर्टनी वाल्श के देख रेख में वेस्टइंडीज एकदिवसीय वर्ल्ड कप और T-20  वर्ल्ड कप की तैयारी करेगा।


Kartni Walsh

Recently Courtney Walsh has been appointed as the new head coach of the West Indies women's cricket team.  West Indies will prepare for the One-Day World Cup and T-20 World Cup under the supervision of Courtney Walsh.


भारत और बांग्लादेश के बीच बोंगोसागर नौसैनिक अभ्यास


भारत और बांग्लादेश के बीच बोंगोसागर नौसैनिक अभ्यास को शुरू किया गया है। यह इस अभ्यास का दूसरा संस्करण था जो बंगाल के खाड़ी में आयोजित किया गया है। 

हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच बोंगोसागर नौसैनिक अभ्यास को शुरू किया गया है। यह इस अभ्यास का दूसरा संस्करण था जो बंगाल के खाड़ी में आयोजित किया गया है। इसका पहला संस्करण वर्ष 2019 में आयोजित किया गया था।

बांग्लादेश के बारे में:-
राजधानी:- ढाका
मुद्रा:- टका
प्रधानमंत्री:- शेख हसीना
राष्ट्रपति:- अब्दुला हामिद

Bongosagar nevy exercise


Recently the Bongosagar naval exercise between India and Bangladesh has been started.  This was the second edition of this exercise which has been conducted in the Bay of Bengal.  Its first edition was held in the year 2019.


 About Bangladesh: -

 Capital: - Dhaka

 Currency: - Taka

 Prime Minister: - Sheikh Hasina

 President: - Abdula Hamid



सबसे अधिक आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने धोनी


भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए है। 

हाल ही में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए है। महेन्द्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान और विकेटकीपर है जो तीन बार आईपीएल के खिताब जीत चुके है।
इन्होंने अब तक 194 मैच खेलकर सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Dhoni

Recently, former India captain Mahendra Singh Dhoni has become the player to play the most IPL matches.  Mahendra Singh Dhoni is the captain and wicketkeeper of Chennai Super Kings who has won the IPL title three times.

He has so far broken the record of Suresh Raina by playing 194 matches.


विश्व की सबसे लंबी हाइवे सुरंग का उद्धघाटन


विश्व की सबसे लंबी सुरंग का उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया है। इस सुरंग का नाम अटल सुरंग है, जो हिमाचल प्रदेश में स्थित हैं। 

हाल ही में विश्व की सबसे लंबी सुरंग का उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया है। इस सुरंग का नाम अटल सुरंग है, जो हिमाचल प्रदेश में स्थित हैं। इस सुरंग की लंबाई 9.02 किलोमीटर है।  इस सुरंग से मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो गयी है।

हिमाचल प्रदेश के बारे में:-
राजधानी:- शिमला
मुख्यमंत्री:- जयराम ठाकुर
राज्यपाल:- बंडारू दत्तात्रेय
मुख्य न्यायधीश:- लिंगप्पा नारायण स्वामी


Modi

Recently, the world's longest tunnel has been inaugurated by Prime Minister Narendra Modi.  The name of this tunnel is Atal Tunnel, which are located in Himachal Pradesh.  The length of this tunnel is 9.02 km.  This tunnel has reduced the distance between Manali and Leh by 46 kilometers.


 About Himachal Pradesh: -

 Capital: - Shimla

 Chief Minister: - Jairam Thakur

 Governor: - Bandaru Dattatreya

 Chief Justice: - Lingappa Narayan Swamy


इंडिया टुडे हेल्थगिरी पुरस्कार के विजेता राज्य केरल


इंडिया टुडे हेल्थगिरी पुरस्कार केरल को दिया गया है। केरल राज्य कोरोना महामारी में डटकर मुकाबला करने वाला सर्वश्रेष्ठ राज्य बना था।

हाल ही में इंडिया टुडे हेल्थगिरी पुरस्कार केरल को दिया गया है। केरल राज्य कोरोना महामारी में डटकर मुकाबला करने वाला सर्वश्रेष्ठ राज्य बना था। यह अपना कर्तव्य दूसरे राज्यो की अपेक्षा अच्छे से निभाया है। इसलिए  इस राज्य को इंडिया टुडे पुरस्कार से नवाजा गया है

केरल के बारे में :-
राजधनी:- त्रिवेंद्रम
मुख्यमंत्री:- पिनाराई विजयन
राज्यपाल:- आरिफ मोहम्मद खान


Pinrai vijayan


Recently India Today Healthgiri Award has been given to Kerala.  The state of Kerala became the best state to fight the Corona epidemic.  It has performed its duty better than other states.  Hence this state has been awarded the India Today Award


 About Kerala: -

 Rajdhani: - Trivandrum

 Chief Minister: - Pinarayi Vijayan

 Governor: - Arif Mohammad Khan


T-20 विश्व रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम नंबर वन पर


T-20 विश्व रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम नंबर वन पर है । इस रैंकिंग में दूसरे और तीसरे नंबर पर इंग्लैंड और भारत है।

हाल ही में जारी T-20 विश्व रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम नंबर वन पर है । इस रैंकिंग में दूसरे और तीसरे नंबर पर इंग्लैंड और भारत है। इससे पहले भारत्तीय महिला टीम की रैंकिंग 4th था लेकिन अब 3rd हो गया है। इससे पहले तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड था लेकिन अब भारत हो गया है। बता दे कि भारतीय महिला टीम वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर  पर है।

ICC के बारे में:-
पूरा नाम:- इंडियन क्रिकेट काउंसिल
स्थापना:- 1909
मुख्यालय:- दुबई
अध्यक्ष:- इमरान ख्वाजा (अंतरिम)
सीईओ:- मनु साहनी


Icc ranking aaustreliya top

Australia is at number one in the recently released T-20 World Rankings.  England and India are second and third in this ranking.  Earlier the Indian women's team was ranked 4th but now it is 3rd.  Earlier New Zealand was in third place but now India has been.  Explain that the Indian women's team is at number two in the ODI rankings.


 About ICC: -

 Full Name: - Indian Cricket Council

 Establishment: - 1909

 Headquarters: - Dubai

 President: - Imran Khawaja (Interim)

 CEO: - Manu Sahni





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ