RBI ने ग्राहक जागरूकता अभियान के लिए अमिताभ बच्चन को चुना
हाल ही में RBI बैंक ने ग्राहक जागरूकता अभियान के लिए अमिताभ बच्चन को चुना है। जो बैंको में ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी होता है उसी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए यह अभियान को चलाया गया है। जिससे की ग्राहकों के पैसे सुरक्षित रहेंगे। इन सब धोखाधड़ी के बारे में अमिताभ बच्चन लोगो को जागरूक करेंगे। अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
Recently, RBI Bank has chosen Amitabh Bachchan for customer awareness campaign. This campaign has been launched to spread awareness about the fraud that occurs in banks with customers. So that customers' money will be safe. Amitabh Bachchan will make people aware of all these frauds. Amitabh Bachchan has also been honored with the Dadasaheb Phalke Award.
असम की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री का निधन
हाल ही में असम के पूर्व मुख्यमंत्री सैयदा अनवरा तैमूर का निधन हो गया है। यह असम की इकलौती महिला मुस्लिम मुख्यमंत्री थी। इनका ऑस्ट्रेलिया में दिल का दौरा पड़ने के कारण 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । ये कांग्रेस पार्टी की थी। यह अपने जीवन मे चार बार विधायक और 1988 में राजसभा सदस्य भी रही है।
असम के बारे में:-
राजधानी:- दिसपुर
मुख्यमंत्री:- सर्वानंद सोनोवाल
राज्पाल:- जगदीश मुखी
नेशनल पार्क:- काजीरंगा नेशनल पार्क, मानस नेशनल पार्क
Recently the former Chief Minister of Assam Syeda Anvara Timur has passed away. She was the only female Muslim Chief Minister of Assam. He died at the age of 83 due to a heart attack in Australia. It belonged to the Congress party. She was an MLA four times in her life and was also a member of the Rajya Sabha in 1988.
About Assam: -
Capital: - Dispur
Chief Minister: - Sarbananda Sonowal
Governor: - Jagdish Mukhi
National Park: - Kaziranga National Park, Manas National Park
माली के नए प्रधानमंत्री बने मोक्टर ओअने
हाल ही में माली के नए प्रधानमंत्री मोक्टर ओअने बन गए है। मोक्टर ओअने संयुक्त राष्ट्र संघ में माली के राजदूत के रूप में कार्य कर चुके है।
माली के बारे में:-
राजधानी:- बामाको
मुद्रा:- वेस्ट अफ्रीकन फ्रेंक
राष्ट्रपति:- बाँह एंडो
विश्व हृदय दिवस 29 सितम्बर
हाल ही में पूरे वर्ल्ड में विश्व हृदय दिवस मनाया गया है। इस दिवस को हृदय से संबंधित बीमारियों के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। विश्व हृदय दिवस को WHF (वर्ल्ड हर्ट फेडरेशन) के द्वारा मनाया जाता है।
Recently World Heart Day has been celebrated all over the world. This day is celebrated to make people aware of heart related diseases. World Heart Day is celebrated by the WHF (World Heart Federation).
लता मंगेशकर पुरस्कार 2020-21
वरिष्ठ गायिका उषा मंगेशकर को "लता मंगेशकर पुरस्कार" से सम्मानित किया जाएगा। उषा मंगेशकर लता मंगेशकर की बहन है। इस पुरस्कार को महाराष्ट्र सरकार के द्वारा दिया जाएगा। इस पुरस्कार में उषा मंगेशकर को पाँच लाख रुपये , एक सर्टिफिकेट, और एक स्मृति चिन्ह मिलेगा। लता मंगेशकर पुरस्कार भारत मे तीन राज्यो के द्वारा दिया जाता है महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, मध्यप्रदेश।
Senior singer Usha Mangeshkar will be awarded the "Lata Mangeshkar Award". Usha Mangeshkar is the sister of Lata Mangeshkar. The award will be given by the Government of Maharashtra. In this award, Usha Mangeshkar will receive five lakh rupees, a certificate, and a memento. Lata Mangeshkar Award is given by three states in India Maharashtra, Andhra Pradesh, Madhya Pradesh.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने डिजिटल बिजनेस प्लान की घोषणा की
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिशन ने डिजिटल बिजनेस प्लान की घोषणा कर दिए है। यह घोषणा कोरोना महामारी को लेकर की गई है। कोरोना के चलते जितने भी बिजनेस बंद थे अब धीरे धीरे चालू होने लगे है , लेकिन अब ये सारे बिजनेस लगभग डिजिटल बिजनेस के रूप में रहेंगे। इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के बारे में:-
राजधानी:- कैनबरा
मुद्रा:- ऑस्ट्रेलियाई डॉलर
प्रधानमंत्री:- स्कॉट मॉरिशन
Recently, Australia's Prime Minister Scott Morrison has announced a digital business plan. This announcement has been made regarding the corona epidemic. All the businesses which were closed due to Corona are now starting to start slowly, but now all these businesses will remain almost as digital businesses. This will also follow social distancing.
About Australia: -
Capital: - Canberra
Currency: - Australian Dollar
Prime Minister: - Scott Morrison
उड़ीसा सरकार ने छात्रों के लिए रेडियो पाठशाला का आयोजन किया
हाल ही में उड़ीसा सरकार ने छात्रों के लिए रेडियो पाठशाला का आयोजन किया है। ये पहला क्लास से लेकर आठवाँ क्लास तृक के बच्चों के लिए है। यह योजना कोरोना वायरस को देखते हुए चलाया जा रहा है क्योंकि बहुत दिनों से सारे स्कूल और कॉलेज बन्द पड़े है। इसीलिए सरकार के द्वारा बच्चों को रेडियो के माध्यम से शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। हर सोमवार से शुक्रवार को रेडियो पर 10 बजकर 15 मिनट तक एक कार्यक्रम चलेगा जिसके तहत बच्चों को शिक्षा दिया जाएगा।
उड़ीसा के बारे में:-
राजधानी:- भुनेश्वर
मुख्यमंत्री:- नवीन पटनायक
राज्यपाल:- गनेशी लाल
झील:- चिल्का झील
Recently the Government of Odisha has organized a Radio School for students. This is for children from the first class to the eighth class. This scheme is being run in view of the corona virus because all schools and colleges have been closed for a long time. That is why the government is trying to teach children through radio. Every Monday to Friday, a program will run on radio for 10 to 15 minutes under which children will be educated.
About Odisha: -
Capital: - Bhuneshwar
Chief Minister: - Naveen Patnaik
Governor: - Ganeshi Lal
Lake: - Chilka Lake
1 टिप्पणियाँ
Good article
https://vcarskill2020.blogspot.com/2020/09/toyota-urban-cruiser-launch.html?m=1