पिले सागर में जहाज के द्वारा लांच किया गया नौ उपग्रह
IND News Tak

ALOK KUMAR

The current time is:

पिले सागर में जहाज के द्वारा लांच किया गया नौ उपग्रह

 


पिले सागर में जहाज के द्वारा लांच किया गया नौ उपग्रह


हाल ही में चीन ने पिले सागर में जहाज के द्वारा नौ उपग्रह लॉन्च किए है। यह समुद्र पर आधारित दूसरा मिशन है। इस सारे ग्रहों को चांगचुन चांग गुआन सेटेलाइट टेक्नोलॉजी ने बनाया है। ये उपग्रह कृषि,भूमि संसाधन,वन और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित है।


चीन के बारे में
राजधानी:- बीजिंग
मुद्रा:- रेनमिनबी
राष्ट्रपति:- शी जिनपिंग
सबसे लंबी नदी:- यांगची
इंडिया और चीन का युद्ध अभ्यास:- हैंड इन हैंड





Recently China has launched nine satellites by ship in the Pile Sea.  This is the second sea-based mission.  All these planets have been made by Changchun Chang Guan Satellite Technology.  This satellite is related to agriculture, land resources, forests and environmental protection.



 About china

 Capital: - Beijing

 Currency: - Renminbi

 President: - Xi Jinping

 Longest river: - Yangchi

 War practice of India and China: - Hand in hand



ब्रिक्स राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की दसवी बैठक


हाल ही में ब्रिक्स राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की दसवी बैठक रूस में आयोजित किया गया है जिसमे भारत का प्रतिनिधित्व अजित डोभाल ने की है। वर्तमान में अजित डोभाल भारत के NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) है।

उद्देश्य

इस बैठक में आतंकवाद विरोधी रणनीति तैयार किया गया जिससे कि आतंकवाद को खत्म करने में मदद मिले।

BRICKS के बारे में
सदस्य:- ब्राजिल,रूस,इंडिया,चीन,साउथ अफ्रीका
अध्यक्ष देश 2020:- रूस
अध्यक्ष देश 2021:- भारत





Recently, the tenth meeting of BRICS National Security Adviser has been held in Russia in which India is represented by Ajit Doval.  Currently Ajit Doval is the NSA (National Security Advisor) of India.


 an objective


 An anti-terrorism strategy was formulated in this meeting to help end terrorism.


 About BRICKS

 Members: - Brazil, Russia, India, China, South Africa

 President Country 2020: - Russia

 President Country 2021: - India



हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफे से खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय नरेंद्र सिंह तोमर को मिला

हाल ही में लोकसभा में तीन कृषि बिल पारित हुए और इसका विरोध भी किया गया। इसी के विरोध में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस्तीफा दे दी है। जिससे कि खाद्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दे दिया गया है।




Recently, three agricultural bills were passed in the Lok Sabha and were also opposed.  In protest against this, Union Food Processing Minister Harsimrat Kaur Badal has resigned.  So that the additional charge of the Ministry of Food has been given to Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar.


कुत्तों के लिए ब्लड बैंक


हाल ही में पंजाब के लुधियाना में कुत्तो के लिए ब्लड बैंक खोला गया है। जिससे अब कोई भी कुत्ता बीमार होता है और हॉस्पिटल जाता है और उसको अगर ब्लड की जरूरत हो तो उसे ब्लड बैंक से ब्लड चढ़ाया जाएगा। जिससे कि कुत्तों स्वस्थ रहे। यह भारत का दूसरा ब्लड बैंक है और पहला ऐसा ब्लड बैंक चेन्नई वेटरनरी यूनिवर्सिटी में है।




Recently a blood bank has been opened for dogs in Ludhiana, Punjab.  Due to which any dog ​​is sick and goes to the hospital and if he needs blood, he will be offered blood from the blood bank.  So that dogs remain healthy.  It is the second blood bank in India and the first such blood bank in Chennai Veterinary University.


सिनेमा हॉल खोलने के लिए सब्सिडी मिली


हाल ही में असम राज्य द्वारा चलाई जा रही योजना में सिनेमा हॉल खोलने पर उसको 25% या 75 लाख रुपये सब्सिडी के रूप में दे रही है। और पुराने हॉल को रिन्यू करवाने  के लिए 25 लाख सब्सिडी के रूप में देगी।

उद्देश्य

असम में असमिया भाषा के फिल्मो को बढ़ावा देने हेतु इस योजना को चलाया गया है, ताकि असम में लोग इस भाषा की फ़िल्म को देख सके   और इस भाषा को बढ़ावा मिल सके।

असम के बारे में

राजधानी:- दिसपुर
मुख्यमंत्री:- सर्वानंद सोनोवाल
राजपाल:- जगदीश मुखी
नेशनल पार्क:- काजीरंगा




Recently in the scheme run by the state of Assam, it is giving 25% or 75 lakh rupees as subsidy to the cinema hall.  And 25 lakh will be given as subsidy to renew the old hall.

 an objective

 The scheme has been launched to promote Assamese language films in Assam, so that people in Assam can watch and film this language.

 About Assam

 Capital: - Dispur
 Chief Minister: - Sarbananda Sonowal
 Rajpal: - Jagdish Mukhi
 National Park: - Kaziranga


एसयुवी:टोयोटा अर्बन क्रूजर के ब्रांड एंबेसडर


हाल ही में एसयुवी:टोयोटा अर्बन क्रूजर के ब्रांड एंबेसडर आयुष्यमान खुराना को बनाया गया है।
यह गाड़ी मारुति सुजुकी के विटारा ब्रेजा पर बेस्ड है जो कि 23 सितम्बर को लांच किया जाएगा। यह गाड़ी भारत मे अनेको कलर में उपलब्ध होगी जिसमे ऑरेंज,ग्रे,वाइट,ब्लू आदि कलर शामिल है।




Recently, the brand ambassador of SUV: Toyota Urban Cruiser Ayushyaman Khurana has been made.
 The vehicle is based on Maruti Suzuki's Vitara Brezza which will be launched on 23 September.  This car will be available in many colors in India, which includes orange, gray, white, blue etc.


केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया

हाल ही में भारत सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है। क्योंकि  अक्टूबर से नवंबर आते आते देश मे प्याज की कमी हो जाती है और कीमत बढ़ जाती है जिससे देशवासियों को प्याज खरीदने में परेशानी होती है। इस तरह के समस्या से निपटने के लिए प्याज के सभी किस्मो के निर्यात पर रोक लगा दिया है।




Recently the Indian government has banned the export of onions.  Because coming from October to November, there is a shortage of onions in the country and the price increases due to which the countrymen have trouble in buying onions.  To deal with this problem, the export of all varieties of onions has been banned.


राज्य शिक्षक पुरस्कार नीति 2020


हाल ही में हरियाणा सरकार ने राज्य शिक्षक पुरस्कार नीति 2020 को मंजूरी दे दी है। इस नीति हो हरियाणा में 29 अगस्त 2020 से लागू किया जाएगा।

हरियाणा के बारे में
राजधानी:- चंडीगढ़
मुख्यमंत्री:- मनोहर लाल खट्टर
राज्पाल:- सत्यदेव नारायण आर्य




Recently the Government of Haryana has approved the State Teacher Award Policy 2020.  This policy will be implemented in Haryana from 29 August 2020.

 About Haryana
 Capital: - Chandigarh
 Chief Minister: - Manohar Lal Khattar
 Governor: - Satyadev Narayan Arya


वेनिस अंर्तराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 2020


हाल ही में वेनिस अंर्तराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 2020 में सर्वश्रेष्ठ पटकथा पुरस्कार एक मराठी फिल्म ने जीता है। इस फ़िल्म का नाम THE DISCIPLE है जिसकी रचना चैतन्य तन्हा ने की है।




Recently, a Marathi film has won the Best Screenplay Award at the Venice International Film Festival 2020.  The name of this film is THE DISCIPLE, which is composed by Chaitanya Tanha.

बलात्कार की वजह से राष्ट्रीय आपात घोषित


हाल ही में लाइबेरिया ने देश मे बढ़ती हुई बलात्कार की वजह से राष्ट्रीय आपात घोषित किया है। बलात्कार के हजारों घटना होने के बाद जब विरोध किया गया तब लाइबेरिया ने यह कदम उठाया है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार लाइबेरिया में पिछले साल 803 बलात्कार के मामले सामने आए है। इस रिपोर्ट को संयुक्त राष्ट्र ने 2016 में जारी किया था।

लाइबेरिया के बारे में
राजधानी:- मोनोरोबिया
मुद्रा:- लाइबेरियन डॉलर
राष्ट्रपति:- जॉर्ज विया






Recently, Liberia has declared a national emergency due to increasing rape in the country.  Liberia has taken this step when protested after thousands of incidents of rape.  According to a report released by the United Nations, 803 rape cases have been reported in Liberia last year.  This report was released by the United Nations in 2016.

 About Liberia
 Capital: - Monorobia
 Currency: - Liberian Dollar
 President: - George Via




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ