देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी भारत मे
हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने यह घोषणा किया है कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में देश की सबसे सुंदर और सबसे बड़ी फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के इस फैसले से खुशी की लहर दौड़ गयी है और कंगना रावत ने ट्वीट में कहा कि मैं योगी जी के फैसले से बहुत खुश हूं और यह फैसला सराहनीय है।
उत्तर प्रदेश के बारे में
राजधानी:- लखनऊ
मुख्यमंत्री:- आदित्यनाथ योगी
उपमुख्यमंत्री:- केशव प्रसाद मौर्य
मुख्य सचिव:- राजेश कुमार तिवारी
राज्यपाल:- आनंदीबेन पटेल
सबसे बड़ा शहर:- लखनऊ
Recently Uttar Pradesh Chief Minister Aditya Nath Yogi has announced that the country's most beautiful and biggest film city will be constructed in Uttar Pradesh's Noida. This decision of Chief Minister Adityanath Yogi has triggered a wave of happiness and Kangana Rawat said in a tweet that I am very happy with Yogi ji's decision and this decision is commendable.
About Uttar Pradesh
Capital: - Lucknow
Chief Minister: - Adityanath Yogi
Deputy Chief Minister: - Keshav Prasad Maurya
Chief Secretary: - Rajesh Kumar Tiwari
Governor: - Anandiben Patel
Largest city: - Lucknow
NTRO के नए प्रमुख
हाल ही में NTRO के नए प्रमुख के रूप में अनिल धस्समना को नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मंत्री मंडल की नियुक्ति समिति ने की है। यह अगले दो सालों के लिए इस पद पर बने रहेंगे। यह इस पद पर सतीश झा के स्थान पे आएंगे।
यह भारत के खुफिया एजेंसी RAW के प्रमुख राह चुके है।
NTRO के बारे में
पूरा नाम:- नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन
मुख्यालय:- नई दिल्ली
स्थापना:-2004
RAW के बारे में
पूरा नाम:- रिसर्च एनालिसिस विंग
स्थापना:- 1968
मुख्यालय:- नई दिल्ली
निदेशक:- सामंत गोयल
फेड कप का नाम बदलकर बिली जिन किंग कप रखा गया
हाल ही में ITF ने फेड कप का नाम बदलकर बिली जिन किंग कप रख दिया है। बिली जिन अमेरिका के बहुत ही प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी थी और इसी के नाम पर बिली जिन किंग कप रखा गया है। बिली जिन महिला टेनिस संघ की संस्थापक रही है। उन्होंने अपने कैरियर में एकल और युगल में 39 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकी है। फेड कप महिलाओ का बड़ा अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट है जिसकी स्थापना 1963 में कई गयी और इस खेल का सबसे सफल टीम अमेरिका है जिसने 18 बार खिताब जीता है।
ITF के बारे में
पूरा नाम:- इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन
स्थापना:- 1913
मुख्यालय:- लन्दन (इंग्लैंड)
अध्यक्ष:- डेविड हेगर्ति
सदस्यता:- 211 राष्ट्रीय संघ
विश्व अल्जाइमर दिवस
हाल ही में विश्व अल्जाइमर दिवस 21 सितंबर को मनाया गया है। यह एक मस्तिष्क की बीमारी है। इस रोग में लोगो की यादाश्त में कमी आती है और जैसे जैसे यह रोग बढ़ता है वैसे वैसे उस व्यक्ति के यादाश्त में कमी आ जाती है। अगर ये रोग किसी को ज्यादा हो गया तो वह किसी का चेहरा भी याद नही रख पायेगा।
जम्मू कश्मीर में क्रिकेट अकादमी स्थापित करेंगे सुरेश रैना
हाल ही में जाने माने क्रिकेट सुरेश रैना ने यह घोषणा की है कि जम्मू कश्मीर में एक क्रिकेट अकादमी खोला जाएगा। जिससे वहां के नागरिक भी क्रिकेट खेल सके और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जुड़ सके। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के आग्रह पर जम्मू और कश्मीर में 5-5 क्रिकेट स्कूल खोले जाएंगे। सुरेश रैना ने ट्वीट करके कहा कि मनोज सिन्हा से मिले सहयोग और समर्थन से मैं बहुत उत्साहित हूं।
जम्मू कश्मीर के बारे में
केंद्रशासित प्रदेश:- 2019
राजधानी:- श्रीनगर (मई से अक्टूबर) और जम्मू (नम्बर से अप्रैल)
उपराज्यपाल:- मनोज सिन्हा
Recently, renowned cricket Suresh Raina has announced that a cricket academy will be opened in Jammu and Kashmir. So that the citizens of the country can also play cricket and join international cricket. 5-5 cricket schools will be opened in Jammu and Kashmir at the request of Lt. Governor of Jammu and Kashmir Manoj Sinha. Suresh Raina tweeted and said that I am very excited with the support and support from Manoj Sinha.
About Jammu and Kashmir
Union Territory: - 2019
Capital: - Srinagar (May to October) and Jammu (number to April)
Lieutenant Governor: - Manoj Sinha
पाकिस्तान ने गिलगिट बल्टिस्तान को पूर्ण प्रान्त के दर्जा देने की घोषणा की
हाल ही में पाकिस्तान के संसद ने गिलगिट बल्टिस्तान को पूर्ण प्रान्त के दर्जा देने की घोषणा की है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की मुताबिक इस ख़बर में पाकिस्तान के एक मंत्री अली अमीन गंडापुर ने कहा है कि बुधवार को पाकिस्तान के pm इमरान खान उस क्षेत्र का दौरा करेंगे। और औपचारिक रूप से उसको पूर्ण प्रान्त की दर्जा देने की घोषणा करेंगे। यह क्षेत्र को पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा किया है जिससे भारत ने भी साफ साफ माना किया है कि इस क्षेत्र पे पाकिस्तान का कोई अधिकार नही है।
पाकिस्तान के बारे में
राजधानी:- इस्लामाबाद
प्रधानमंत्री:- इमरान खान
राष्ट्रपति:- आरिफ अल्वी
भारत पाकिस्तान की विभाजन रेखा:- रेडक्लिफ
Recently the Parliament of Pakistan has announced the grant of full province status to Gilgit Baltistan. According to the Express Tribune, in this news, a Pakistani minister Ali Amin Gandapur has said that pm Imran Khan of Pakistan will visit that area on Wednesday. And will formally declare her status as a full province. This territory has been illegally occupied by Pakistan, due to which India has also clearly acknowledged that Pakistan has no right over this area.
About pakistan
Capital: - Islamabad
Prime Minister: - Imran Khan
President: - Arif Alvi
India Pakistan's dividing line: - Radcliffe
0 टिप्पणियाँ