International day of democracy 15 September
हाल ही में भारत सरकार द्वारा अंतराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस ( International day of democracy) 15 September को मनाया जाता है। इस दिवस को लोकतंत्र को मजबूत और उसको बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाते है ताकि भारतीय जनता लोकतंत्र के प्रति जागरूक हो सके। सबसे पहले इस दिवस को 2008 में मनाया गया था। 15 सितंबर को अंतराष्ट्रीय इंजीनियर दिवस भी मनाया जाता है जो m.विसवेश्वरैया के जन्म दिवस के अवसर पर मानते है । इनको भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया है।
Recently, the International Day of Democracy is celebrated by the Government of India on 15 September. This day is celebrated with the aim of strengthening and promoting democracy so that the Indian public can become aware of democracy. The day was first celebrated in 2008. International Engineer's Day is also celebrated on 15 September, which is celebrated on the occasion of the birthday of M. Visvesvaraya. He has also been awarded the Bharat Ratna.
स्मार्ट राशन कार्ड योजना पंजाब सरकार
हाल ही में पंजाब सरकार द्वारा स्मार्ट राशन कार्ड योजना चलाया गया है। इस योजना में जो भी व्यक्ति राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत नही है अब उसको भी पंजाब सरकार रियायती दर पर राशन देगी। इस योजना के शुरुआत पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के द्वारा किया गया है।
Recently, the Smart Ration Card Scheme has been launched by the Punjab Government. Punjab Government will give ration to those who are not under the National Food Security Act in this scheme. The scheme was initiated by Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh.
ADB के कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति
हाल ही में A.D.B (Asian development bank) का कार्यकारी निदेशक के रूप में समीर कुमार को चुना गया है । इनकी नियुक्ति कैबिनेट के नियुक्ति समिति के द्वारा तीन वर्ष के लिए किया गया है। ADB की स्थापना 1966 और मुख्यालय फिलीपींस के राजधानी मनिला में है।
Recently Sameer Kumar has been elected as Executive Director of A.D.B (Asian Development Bank). He has been appointed by the Appointments Committee of the Cabinet for three years. ADB is established in 1966 and headquartered in Manila, the capital of the Philippines.
इजरायल दूसरी बार देशव्यापी लॉकडाउन लगाया
हाल ही में इजरायल ने अपने देश मे दूसरी बार देशव्यापी लॉकडाउन लगाया है और ऐसा करने वाला यह प्रथम देश बन गया है। इसने अपने देश मे तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और इसका संसद का नाम नेसेट है।
Recently, Israel has imposed a nationwide lockdown for the second time in its country and has become the first country to do so. It has imposed a lockdown in its country for three weeks. Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu and its parliament are named Neset.
राज्य सभा का उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह बने
हाल ही में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह को चुना गया है।इससे पहले ये राज्यसभा के ही उपसभापति थे लेकिन फिर इनको दूसरी बार बना दिया गया है। राज्य सभा का सभापति m. वैकैया नायडू है,जो भारत के उपराष्ट्रपति है। भारतीय संविधान के अनुसार राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति होता है।
Recently, Rajivya Sabha Deputy Chairman Harivansh Narayan Singh has been elected. Earlier he was the Deputy Chairman of Rajya Sabha but then he has been made for the second time. The Chairman of Rajya Sabha m. Vaikaiya Naidu is the Vice President of India. According to the Indian Constitution, the Chairman of the Rajya Sabha is the Vice-President.
वर्ल्ड बैंक का कार्यकारी निदेशक राजेश खुल्लर
हाल ही में वर्ल्ड बैंक का कार्यकारी निदेशक के रुप मे राजेश खुल्लर को नियुक्त किया गया है। राजेश खुल्लर एक आईएएस अधिकारी है। वर्ल्ड बैंक की स्थापना 1944 ईसवी में हुआ। इसका मुख्याल वाशिंगटन डीसी में है और इनका अध्यक्ष डेविड मलपास है।
Recently, Rajesh Khullar has been appointed as the Executive Director of the World Bank. Rajesh Khullar is an IAS officer. The World Bank was established in 1944 AD. It is headquartered in Washington DC and is headed by David Malpas.
0 टिप्पणियाँ