ओमिक्रो का असर दिखता हुआ दिल्ली में-rojkadoj12
IND News Tak

ALOK KUMAR

The current time is:

ओमिक्रो का असर दिखता हुआ दिल्ली में-rojkadoj12

 ओमिक्रो का असर दिखता हुआ दिल्ली में



कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने राजधानी दिल्ली में कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. दिल्ली में अब तक 238 मामले सामने आ चुके हैं. ज्यादातर कोरोना के ऐसे मामले मिले हैं जहां विदेश से आने वाले लोग कुछ दिनों के बाद कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. उनके कॉन्टेक्ट के लोग या घर के लोग भी इसी वजह से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.





हालांकि राहत की बात ये है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीज़ों को ऑक्सीजन की ज़रूरत नही पड़ी है और सब मरीज़ ठीक होकर घर पहुंच गए हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ओमिक्रॉन डेल्टा के मुकाबले हल्का है.'





'दिल्ली में ओमिक्रॉन मरीज़ों में ज़्यादातर ऐसे मरीज़ हैं जो विदेश से आ रहे हैं. इन यात्रियों को दिल्ली से बाहर जाना होता है और जब दिल्ली एयरपोर्ट पर टेस्ट किया जाता है तो कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा जाता है'







ओमिक्रो का असर दिखता हुआ दिल्ली में
'दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले 100% लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. इनमें से जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आती है उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया जाता है जिनसे दिल्ली सरकार के अधिकारी लगातार संपर्क में रहते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ