ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2020"
IND News Tak

ALOK KUMAR

The current time is:

ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2020"


"ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2020"


हाल ही में जारी हुए ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2020 में स्विट्जरलैंड टॉप पर जबकि दूसरे और तीसरे नम्बर पे स्वीडन और संयुक्त राज्य अमेरिका रहा है। भारत का स्थान इस इंडेक्स में 48 वे नम्बर पे है जबकि पिछले साल 52 वे पे था। और ये पहली बार है जब भारत टॉप 50 में आया है।




In the recently released Global Innovation Index in 2020, Switzerland topped the list, while Sweden and the United States were at the second and third place.  India ranks 48th on this index as against 52nd last year.  And this is the first time India has entered the top 50



किम क्लिस्टर्स ने की सन्यास के बाद वापसी
हाल ही में बेल्जियम देश की महिला टेनिस खिलाड़ी ने सन्यास के बाद वापसी की घोषणा कर दी है। फिर से  ये us ओपन खेलेंगी । इन्होंने 1999 में us ओपन खेला था,जिसमे ये सेरेना विलियम्स से ये हार गयी थी।





Recently the Belgian women's tennis player has announced her return after retirement.  It will play us open again.  She played the US Open in 1999, in which she lost to Serena Williams.




"गंदगी भारत छोड़ो अभियान"


हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मध्यप्रदेश के भोपाल में "गंदगी भारत छोड़ो अभियान" शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत निजी और सार्वजनिक शौचालय और कचरा प्रबंधन पर शहर के नागरिकों में जागरूकता फैलाया जाएगा जिससे कि साफसफाई का ध्यान रखा जाए।






Recently, "Quit India Quit India" campaign has been started in Bhopal, Madhya Pradesh by Prime Minister Narendra Modi.  Under this campaign, awareness will be given to the citizens of the city on private and public toilets and waste management so that cleanliness is taken care of.



नागरिक उड्डयन सुरक्षा का पहली महिला महानिदेशक उषा पाढ़े



हाल ही में नागरिक उड्डयन सुरक्षा की पहली महिला महानिदेशक के रूप में उषा पाढ़े को नियुक्त किया गया है।
इनकी नियुक्ति राकेश अस्थाना के स्थान पर की गई । अब वे BSF के महानिदेशक है।




Recently Usha Padhe has been appointed as the first woman Director General of Civil Aviation Security.
He was appointed in place of Rakesh Asthana.  He is now the Director General of BSF.



टेनिस में ज्यादा मैच जीतने वाली सेरेना विलियम्स


हाल ही में टेनिस में सबसे ज्यादा मैच जितने वाली टेनिस खिलाड़ी  सेरेना विलियम्स बन गयी है।  ये us ओपन में अमेरिकी खिलाड़ी क्रिस्टी एन को हराया और 102 वां मैच जीता और इसी के साथ ये सबसे पूरे टेनिस महिला और पुरूष को मिलाकर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली खिलाड़ी बन गयी है।






Recently, tennis player Serena Williams has become the most match-winning tennis player.  It defeated American player Christie Ann at the US Open and won the 102nd match, making it the most tennis winning player, including the most tennis woman and man.

राष्ट्रीय शोक घोषित किया बांग्लादेश



हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन के बाद बांग्लादेश ने एक दिन के लिए राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी है। प्रणव मुखर्जी का जन्म वेस्ट बंगाल में हुआ था।इनको वर्ष2019 में देश का सबसे उच्च रत्न " भारत रत्न" से सम्मानित किया गया था। ये एक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे जो P.A  संगमा को हराकर 2012 में देश का 13वे राष्ट्रपति बने थे।






Bangladesh has declared a day of national mourning after the demise of former President Pranab Mukherjee recently.  Pranab Mukherjee was born in West Bengal. He was awarded the Bharat Ratna, the highest gem of the country in the year 2019.  He was a senior Congress leader who became the 13th President of the country in 2012 after defeating P.A Sangma.



"Water heroes -shere your stories " प्रतियोगिता


हाल ही में वाटर heroes शेयर योर stories नामक प्रतियोगिता शुरू किया गया है। इसकी  शुरुआत जल शक्ति मंत्रालय गजेंद्र सिंह शेखावत ने की है , जिससे कि जल संरक्षण में मदद मिले।






Recently a competition called Water heroes share your stories has been started.  It was started by the Ministry of Water Power, Gajendra Singh Shekhawat, to help in water conservation.



Myntra के ब्रान्ड एम्बेसडर कियारा आडवाणी


हाल ही में myntra के ब्रान्ड अम्बेसडर कियारा आडवाणी को नियुक्त किया गया है  myntra एक फ्लिपकार्ट का ही कंपनी है , जिसकी स्थापना 2007 में की गई थी । myntra के सीईओ अमर नागराम है।






Recently, Myntra's brand ambassador Kiara Advani has been appointed myntra is a Flipkart company, which was founded in 2007.  The CEO of myntra is Amar Nagaram.



प्रथम महिला एम्बुलेंस ड्राइवर एम वीर लक्ष्मी
हाल ही में भारत की प्रथम महिला एम्बुलेंस ड्राइवर एम वीर लक्ष्मी को नियुक्त किया गया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के आपात सेवा को मजबूत करने के लिए 118 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई।
ये 108 एम्बुलेंस महिला ड्राइवर है।





Recently India's first female ambulance driver M Veer Laxmi was appointed.  The Tamil Nadu Chief Minister flagged off 118 ambulances to strengthen the state's emergency service.
It is a 108 ambulance female driver.




" वन नेशन वन राशनकार्ड योजना" में शामिल लद्दाख और लक्ष्यद्वीप शामिल



इस योजना को 2019 में शुरू किया गया था लेकिन यह 2020 में कोरोना महामारी में लॉकडाउन  के होने से यह योजना प्रभावी हुआ। यह योजना उन प्रवासी मजदूरों के लिए जो एक राज्य से दूसरे राज्य में काम करने जाते है तो इस योजना के तहत वे अपना राशन उस राज्य के दुकान से ले सकते है ।
इस योजना को अबतक 26 राज्यो और केंद्रशासित प्रदेशो में लागू किया गया है।



                               Jagaran josh




The plan was launched in 2019, but the plan came into effect after the lockdown in the Corona epidemic in 2020.  This scheme is for those migrant laborers who go to work from one state to another, then under this scheme they can get their ration from the shop of that state.
  The scheme has so far been implemented in 26 states and union territories.




       Facebook page  rojkadoj12



                                      HOME
   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ