आई जी नोबेल पुरस्कार 2020 के विजेता बने नरेन्द्र मोदी
IND News Tak

ALOK KUMAR

The current time is:

आई जी नोबेल पुरस्कार 2020 के विजेता बने नरेन्द्र मोदी

 

आई जी नोबेल पुरस्कार 2020 के विजेता बने नरेन्द्र मोदी

हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आई जी नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इनको ये पुरस्कार कोविड महामारी के दौरान  भारत मे चिकित्सा शिक्षा के लिए दिया गया है,क्योंकि उन्होंने डॉक्टरों के साथ मिलकर चिकित्सा के बारे में लोगो को जागरूक किया है। नरेंद्र मोदी भारत के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री है जिनको ये पुरस्कार मिला है। और पहले व्यक्ति भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को दिया गया था ।
इस पुरस्कार की सूची में रूस के राष्ट्रपति ब्लामीदिर पुतिन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प, ब्राजिल के राष्ट्रपति जेयर वोलसनारो आदि  और भी नेता को यह पुरस्कार दिया गया है।



Recently Prime Minister of India Narendra Modi has been awarded the IG Nobel Prize.  He has been given this award for medical education in India during the Kovid epidemic, because he has made people aware about the medicine in collaboration with doctors.  Narendra Modi is the second Prime Minister of India who has received this award.  And the first person was given to former Prime Minister of India, Atal Bihari Vajpayee.

 In the list of awards, Russia's President Blamidir Putin, President Donald Trump of America, President of Brazil Jair Volsanaro and other leaders have also been given this award.



महान पर्वतरोही आंग रीता शेरपा का निधन

हाल ही में नेपाल के रहने वाले महान पर्वतरोही आंग रीता शेरपा का निधन हो गया है इसने अपने जीवन काल मे दुनिया के सबसे बड़ी  एवरेस्ट की चोटी पर 10 बार चढ़े थे। इन्होंने माउंट एवरेस्ट पर बिना ऑक्सीजन के भी चढ़े थे इसलिए इनको स्नो लेपर्ड के नाम से भी जाना जाता है। इनका नाम गिनीज बुक में दर्ज है।

नेपाल के बारे में

राजधानी:- काठमांडू
मुद्रा:- नेपाली रुपिया
राष्ट्रपति:- विद्या देवी भंडारी
प्रधानमंत्री:- के पी शर्मा ओली
सबसे ऊंची चोटी:- माउंट एवरेस्ट



Recently, the great mountaineer Ang Rita Sherpa, who hails from Nepal, has passed away. He climbed the top of the world's largest Everest 10 times in his lifetime.  They also climbed Mount Everest without oxygen, hence they are also known as Snow Leopard.  His name is recorded in the Guinness Book.


 About Nepal


 Capital: - Kathmandu

 Currency: - Nepali Rupiah

 President: - Vidya Devi Bhandari

 Prime Minister: - KP Sharma Oli

 Highest Peak: - Mount Everest



भारत ने शुरू की पहली सीधी कार्गो फेरी सेवा


हाल ही में भारत ने मालदीव के साथ पहली सीधी कार्गो फेरी सेवा का शुभ आरंभ किया। यह भारत और मालदीव को जोड़ने वाली पहली शिपिंग लाइन है। इसका संचालन शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 380 TEU क्षमता वाले जहाज के द्वारा किया जाएगा।

मालदीव के बारे में:-

राजधानी:- माले
मुद्रा:- रुपया
राष्ट्रपति:- इब्राहीम मोहम्मद सोलिह
भारत और मालदीव के बीच चैनल:- 8 डिग्री चैनल



Recently India launched auspicious first direct cargo ferry service with Maldives.  It is the first shipping line connecting India and Maldives.  It will be operated by Shipping Corporation of India 380 TEU capacity ship.


 About Maldives: -


 Capital: - Male

 Currency: - Rupee

 President: - Ibrahim Mohammad Solih

 Channel between India and Maldives: - 8 degree channel



इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2020 के विजेता


हाल ही में इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के विजेता नोवाक जोकोविच बने जो सर्बिया के रहने वाले है। इन्होंने  अर्जेंटीना के श्वाटर्जमैन को हराकर पुरूष एकल खिताब जीते है ।
और इसी टूर्नामेंट में महिला एकल में सिमोना हालेप जो रोमानिया के रहने वाली है वो चेक गणराज्य के कैरिलोना प्लीस्कोवा को हराकर यह खिताब अपने नाम की है।




The winner of the recent Italian Open Tennis tournament was Novak Djokovic, who hails from Serbia.  He has won the men's singles title by defeating Schwatzerman of Argentina.

And in the same tournament, Simona Halep, who hails from Romania, won the title by defeating Barcelona Plyskova of the Czech Republic.


IMF के कार्यकारी निदेशक सलाहकार सीमांचल दास

हाल ही में IMF के कार्यकारी निदेशक के रूप में सीमांचल दास को नियुक्त किया गया है। ये 1998 बैच के ओड़िया आई आर एस ( भारतीय राजस्व सेवा) अधिकारी  है जिनकी नियुक्ति तीन वर्षों के लिए की गई है। इस पर ओड़िसा में मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर के अपनी खुशी जाहिर की है। यह अरुण जेटली के निजी सचिव के रूप में भी कार्य कर चुके है।

IMF के बारे में

पूरा नाम:- International monetary fund
स्थापना:- 1945
मुख्यालय:- वाशिंगटन डीसी
सदस्य देश:- 189
एम डी:- क्रिस्टलीना जॉर्जिना




Recently Seemanchal Das has been appointed as the Executive Director of the IMF.  He is a 1998 batch Odia IRS (Indian Revenue Service) officer who has been appointed for three years.  On this, the Chief Minister expressed his happiness by tweeting in Odisha.  He has also served as personal secretary to Arun Jaitley.


 About IMF


 Full Name: - International monetary fund

 Establishment: - 1945

 Headquarters: - Washington DC

 Member Countries: - 189

 MD: - Christlina Georgina



विश्व राइनो दिवस 23 सितंबर


हाल ही में विश्व राइनो दिवस 23 सितंबर को मनाया है। आजकल राइनो के बहुत से प्रजातीयां विलुप्त हो रही है तो इसी के बारे में लोगो मे जागरूकता फैलाने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है। इस दिवस को सबसे पहले WWF के द्वारा 2010 में मनाया गया था।



Recently World Rhino Day is celebrated on 23 September.  Nowadays many species of rhinos are going extinct, so this day is celebrated to spread awareness about it.  The day was first celebrated in 2010 by the WWF.


WWF:- WORLD WILDLIFE FUND



घर तक फाइबर योजना का शुभारंभ

इस योजना को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शुभारंभ किया गया है। और इसको नाम दिया गया है "घर तक फाइबर" । यह बिहार राज्य में शुरू किया गया है।

योजना के फायदे :-
इस योजना के अंर्तगत बिहार के हर घर मे इंटरनेट की सुविधा मिलेगी जिससे बच्चों की पढ़ाई और बड़ो का काम आसान हो जाएगा।

बिहार के बारे में :-
राजधानी:- पटना
मुख्यमंत्री:- नीतीश कुमार
राज्पाल:- फागु चौहान




This scheme has been launched by the Prime Minister of India, Narendra Modi.  And it is named "Fiber to Home".  It has been started in the state of Bihar.


 Benefits of the scheme: -

 Under this scheme, internet will be available in every house in Bihar, which will make the work of children's education and adults easier.


 About Bihar: -

 Capital: - Patna

 Chief Minister: - Nitish Kumar

 Governor: - Fagu Chauhan


दुनिया के पहली बायोनिक आंख विकसित

हाल ही में दुनिया की पहली बायोनिक आंख ऑस्ट्रेलिया के मोनाश विश्व विद्यालय के वैज्ञानिकों के द्वारा विकसित किया गया है। इसको विकसित करने में इन वैज्ञानिकों को 10 साल लग है। इन डॉक्टरों का कहना है कि वो सबसे पहले इस आंख का परीक्षण नौ भेड़ो पर किया गया है और इनकी आंखे नौ महीने तक सक्रिय रही है। प्रोफेसर लाओरी का ऐसा मानना है कि इन बायोनिक आंख की मदद से नेत्रहीनों को दुबारा देखने में मदद मिलेगी।


बायोनिक आंख :- ये एक ऐसी आंख है जिससे दृष्टिहीन व्यक्ति भी अब देखने में सक्षम होंगे और खुशहाल जिंदगी जियेंगे।


ऑस्ट्रेलिया के बारे में:-

राजधानी:- कैनबरा
मुद्रा:- ऑस्ट्रेलियाई डॉलर
प्रधानमंत्री:- स्कॉट मॉरिशन



Recently the world's first bionic eye has been developed by scientists at Australia's Monash University.  It takes these scientists 10 years to develop it.  These doctors say that this eye has been tested on nine sheep for the first time and their eyes have been active for nine months.  Professor Laori believes that with the help of these bionic eyes, it will help the blind to see again.


 Bionic eye: - This is an eye from which even blind people will now be able to see and live a happy life.


 About Australia: -


 Capital: - Canberra

 Currency: - Australian Dollar

 Prime Minister: - Scott Morrison


HDFC बैंक दी वीडियो KYC की सुविधा

हाल ही में HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए  वीडियो KYC की सुविधा दे दी है। जिससे HDFC बैंक के कोई भी ग्राहक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये KYC करवा सकता हैं। यह सुविधा सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक दी जाएगी। RBI ने यह निर्देश दिया है कि वीडियो KYC की वैल्यू उतनी ही है जितनी पहले की kyc की है।


HDFC बैंक के बारे में :-
स्थापना:- 1994
मुख्याल:- मुम्बई
अध्यक्ष:- शशिधर जगदीशन
KYC का पूरा नाम:- KNOW YOUR CUSTOMER





Recently HDFC Bank has provided video KYC facility for its customers.  Through which any customer of HDFC Bank can get KYC done through video conferencing.  This facility will be provided from 10 am to 6 pm.  RBI has directed that the value of video KYC is the same as that of KYC.


 About HDFC Bank: -

 Establishment: - 1994

 Head: - Mumbai

 President: - Shashidhar Jagadishan

 Full name of KYC: - KNOW YOUR CUSTOMER








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ